Crystal is going to create waves in Bollywood says, Niharica Raizada

एक्ट्रेस निहारिका रायज़ादा जो कि अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल को ले कर काफी एक्साइटेड हैं, बताती है कि क्रिस्टल आते ही बॉलीवुड में धूम मचा देगा. टोटल धमाल का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जारी किया गया. पोस्टर में धमाल फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए कलाकार अजय देवगन अपने पार्टनर क्रिस्टल, जो की एक बन्दर है, दिखाई देते हैं.

टोटल धमाल के फर्स्ट लुक पर बात करते हुए निहरिका ने बताया, "मुझे ये पोस्टर बेहद पसंद आया. अजय इस पोस्टर में कमाल के हैंडसम लग रहे हैं और उनका पार्टनर क्रिस्टल तो बॉलीवुड में धूम मचा देगा।"

हैंगओवर २, जॉर्ज ऑफ़ द जंगल और नाईट एट ध म्यूजियम जैसी हॉलीवुड फिल्मों में धूम मचाने के बाद क्रिस्टल टोटल धमाल के ज़रिये बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

मकर संक्रांति के अवसर को फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज़ के साथ जोड़ते हुए निहरिका ने कहा, "मैं चाहती हूँ कि जिस तरह संक्रांति के अवसर पर हमारी खूबसूरत पतंगें आसमान छूती हैं उसी तरह हमारी फिल्म भी कामयाबी की नयी ऊंचाइयां तय करे. हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार ये पर्व सूर्य भगवान् के पूजा की निशानी है. और आज के दिन हमारी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ होना काफी पॉजिटिव है. मुझे यकीं है कि हमारी फिल्म आसमान की बुलंदियों तक पहुंचेगी."

इन्दर कुमार निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अरशद वारसी।

फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं फॉक्स स्टार स्टूडियो और इससे प्रोड्यूस किया है अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकरिआ, मकरंद अधिकारी और आनंद पंडित ने. २२ फरवरी २०१९ को टोटल धमाल आप के नज़दीकी सिनेमा घरों में दस्तक देगी.