खुदाई में गणतंत्र के अवशेष : 3018
खुदाई में गणतंत्र के अवशेष : 3018
खुदाई में गणतंत्र के अवशेष : 3018
सन तीन हजार अट्ठारह
किसी गणतंत्र के अवशेष मिले
संविधान के फटे पन्नों में कुछ कँकाल मिले
किनके थे कँकाल
एकमत नहीं विद्वान
संविधान रक्षकों या एनकाउंटर में मरों के ?
दस्तावेज़ी सुबूत मिले
अदालतों में भी बुत बैठते थे
न्याय सत्ता के चश्मे से लिखा जाता था
न्यायमूर्तियों पर चँवर ढुलते थे
एक भूलभुलैया सँसद थी
हंगामा करते साँसद थे
विद्वानों में मतभेद नहीं
हजार साल पहले संविधान था
सुँदर न्यायालय था
गलियों में कूड़ा खाती माताएँ थी
जसबीर चावला
Next Story


