खेल का जुनून, पिता के निधन के बावजूद मैच खेलने उतरा ये दुनिया का नंबर-1 टी-20 गेंदबाज

पिता के निधन के बावजूद मैच खेलने उतरे राशिद

Rashid Khan overcomes personal loss for emotional win

एडिलेड, 01 जनवरी। दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते दिखाई दिए।

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था। लेकिन इसके बावजूद वह नए साल की पूर्वसंध्या पर सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरे। राशिद ने इस मैच में दो विकेट लिए और अपनी टीम को 20 रनों से जिताने में अहम योगदान दिया।

राशिद ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

"आज मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम इंसान को खो दिया। वह मेरे पिता हैं। मुझे अब समझ आ गया है कि आप मुझे हमेशा मजबूत बने रहने के लिए क्यों कहते थे।"

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राशिद आगामी दिनों में वापस अफगानिस्तान जाएंगे या नहीं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Rashid Khan, Adelaide Strikers, Afghanistan's leg spinner Rashid Khan, Big Bash League,