गणेशजी को गार्ड ऑफ ऑनर
गणेशजी को गार्ड ऑफ ऑनर
गणेशजी को गार्ड ऑफ ऑनर
जसबीर चावला
गणेशजी में करोड़ों हिंदुओं की आस्था और विश्वास है और वे किसी पुलिसिया सरकारी औपचारिक दिखावे के मोहताज नहीं हैं.
गुजरात के मेहसाणा में गणेशजी की स्थापना पर वहाँ पुलिस ने उन्हे गार्ड ऑफ आनर दिया.
पुलिस सेवा में शामिल लोगों की व्यक्तिगत आस्था गणेश में हो सकती है लेकिन पुलिस बल उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर कैसे दे सकता है ? यह एक धार्मिक कार्य है.
संविधान अनुसार सरकार का कोई धर्म नहीं है और भारत एक धर्मनिरपेक्ष गणतांत्रिक देश है.निश्चित ही इसमें गुजरात सरकार की सहमति है.
'गुजरात में हिंदुत्व की बनी प्रयोगशाला' में ऐसे प्रयोग जानबूझ कर होते रहते हैं.
क्या पुलिस बल अब किसी सूफी दरगाह पर उर्स के अवसर पर,सिखों के धार्मिक जलूस मे गुरुग्रंथ के सामने या ईसा मसीह के जन्म दिवस पर चर्च में भी 'गार्ड ऑफ ऑनर देगा ?


