ग़ाज़ा में फ़लस्तीनियों पर इसराइल द्वारा किए जा रहे “अन्धाधुन्ध” हमलों पर यूएन हुआ सख्त
दुनिया | समाचार UN gets strict on Israel's "indiscriminate" attacks on Palestinians in Gaza. इरादतन भुखमरी की स्थिति उत्पन्न करना, मानवता के विरुद्ध अपराध- यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञों का कहना साफ

xr:d:DAFoU9TqCAM:4,j:4747190190177303157,t:23071111
इरादतन भुखमरी की स्थिति उत्पन्न करना, मानवता के विरुद्ध अपराध- यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञों का कहना साफ
नई दिल्ली, 13 अक्तूबर 2023. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कर्मियों (United Nations humanitarian aid workers) ने, चेतावनी जारी की है कि ग़ाज़ा भोजन, पानी, बिजली और अन्य अनिवार्य आपूर्तियाँ ख़त्म होने के कगार पर पहुँचने की स्थिति का सामना कर रहा है।
यूएन एजेंसियों का कहना है कि नाकाबन्दी का सामना कर रहे ग़ाज़ा क्षेत्र में रहने वाले 23 लाख लोगों के लिए, बाहर से सहायता नहीं पहुँच सकती है, और लगभग दो लाख 20 हज़ार विस्थापित जन, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी – The United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East (UNRWA) द्वारा संचालित स्कूलों में पनाह लिए हुए हैं।
मानवीय सहायता कर्मी ग़ाज़ा की आबादी को, अपनी पूर्ण क्षमता के साथ मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम- UN World Food Programme (WFP) ने कहा है कि एजेंसी, UNRWA के साथ मिलकर, बुधवार को, सभी 88 आश्रय स्थलों में, विस्थापित पौने दो लाख लोगों तक ब्रैड इत्यादि पहुँचाए हैं। यूएन एजेंसियों का लक्ष्य, पूरे फ़लस्तीन क्षेत्र में, आठ लाख लोगों तक सहायता पहुँच बनाना है।
यूएन एजेंसियों ने ज़ोर दिया है कि उसके खाद्य भंडार तेज़ी से ख़त्म होते जा रहे हैं और उन्होंने सहायता की उपलब्धता के लिए मार्ग तत्काल मुहैया कराए जाने की पुकार लगाई है।
मानवीय सहायता कर्मियों की मौत
UNRWA ने गुरूवार को बताया कि ग़ाज़ा में, 7 अक्टूबर के बाद से मारे गए उसके सहायता कर्मियों की संख्या 12 हो गई है।
यूए एजेंसी ने अपने X मंच (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर लिखा है, “हम इस हानि पर शोक सन्तप्त हैं और हमारे सहयोगियों और परिवारों के साथ मिलकर हम शोक में हैं।”
यूएन एजेंसी ने दोहराया है कि “यूएन स्टाफ़ और आम लोग, हर समय संरक्षित रहने चाहिए।”
हमास से बन्धकों को रिहा करने की पुकार
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने, हमास से इसराइल पर किए गए हमले के दौरान बनाए गए बन्धकों को रिहा किए जाने की पुकारों में, गुरूवार को अपनी आवाज़ें भी मिलाई हैं।
उन्होंने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में भी आम लोगों को निशाना बनाना बन्द किए जाने की पुकारें भी लगाई हैं।
इन मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ग़ाज़ा में फ़लस्तीनी आम लोगों पर इसराइल द्वारा किए जा रहे “अन्धाधुन्ध” हमलों और ग़ाज़ा पर पहले से जारी “ग़ैरक़ानूनी नाकाबन्दी” को और भी सख़्त किए जाने की भी तीखी भर्त्सना की है।
मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा है, “ऐसी हिंसा को किसी भी आधार पर न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता, जो निर्दोष आम लोगों को निशाना बनाए, चाहे वो हमास द्वारा हो या इसराइल सेनाओं द्वारा। यह अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत बिल्कुल निषिद्ध है, और युद्धापराध की श्रेणी में रखे जा सकती है।”
यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ग़ाज़ा में एक अत्यन्त गम्भीर मानवीय संकट और वहाँ की आबादी के लिए भुखमरी की एक ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के बारे में आगाह किया है कि जिससे बचना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि “इरादतन भुखमरी की स्थिति उत्पन्न करना, मानवता के विरुद्ध अपराध है”।
गुरूवार को मीडिया ख़बरों के अनुसार, मौजूदा टकराव में अभी तक 2,400 लोगों की मौत हो चुकी है, और टकराव के अभी और भड़कने की आशंका है।
(स्रोत: संयुक्त राष्ट्र समाचार)


