एक हार्दिक आग्रह, एक ज़रूरी अपील
- सभी इंसाफपसंद साथी ध्‍यान दें, इस अपील को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुँचायें
क्‍या आपने सोशल मीडिया पर इस्रायली बमबारी में घायल और मृ‍त बच्‍चों की तस्‍वीरें और गाजा की तबाही देखी?जियनवादी हत्‍यारे वहाँ इस सदी का सबसे बड़ा नरसंहार कर रहे हैं। वे गाजा को नेस्‍तनाबूद कर देना चाहते हैं। दुनिया की सरकारें चुप हैं, पर जनता सड़कों पर विरोध कर रही है। मोदी सरकार चुप है, पर हमें जियनवादियों का विरोध कर अपने ज़ि‍न्‍दा होने का सबूत देना होगा।

यह अपील किसी संगठन-विशेष की ओर से नहीं है। यह सभी इंसाफपसंद नागरिको की ओर से सभी इंसाफपसंद नागरिकों का आह्वान है।

गाज़ा में इज़रायल द्वारा किये जा रहे इस सदी के बर्बरतम नरसंहार के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया के इंसाफ़पसन्‍द और ज़िन्‍दादिल लोग अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। हमारे देश में भी इस बर्बरता के ख़ि‍लाफ़़ आवाज़ उठनी शुरू हो गयी है। कल (13 जुलाई) दिल्‍ली, मुम्‍बई, लखनऊ और इलाहाबाद में मानवता के ख़ि‍लाफ़ इस जघन्‍य अपराध की मुख़ालफ़त करने के लिए प्रदर्शन होंगे। सभी इंसाफ़पसन्‍द और ज़ि‍न्‍दादिल लोगों से अपील है कि आप इन शहरों में जिसके भी समीप रहते हों, वहां अपने दोस्‍तों-मित्रों, सगे-संबन्धियों सहित प्रदर्शन स्‍थल पर पहुँच कर इज़रायली हमले के विरोध और फिलीस्‍तीनी जनता के प्रतिरोध के समर्थन में उठ रही आवाज़ को बुलन्‍द करें। याद रखें, दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली बर्बरता के ख़ि‍लाफ़ उठने वाली आवाज़ को यदि आप बुलन्‍द नहीं करेंगे तो आपको यह अपेक्षा करने का कोई नैतिक अधिकार न होगा कि जब आप पर बर्बरता के शिकार हों तो दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों के लोग आपके समर्थन में आगे आयें।

दिल्‍ली में इज़रायली दूतावास पर प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुँचेंगे और भारत सरकार को ज्ञापन देंगे कि वह अपनी चुप्‍पी तोड़े, इज़रायल से सभी राजनयिक सम्‍बन्‍ध भंग करे और गाजा नरसंहार के विरुद्ध संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की आपातका‍लीन बैठक बुलाने का प्रस्‍ताव रखे।

प्रदर्शन स्‍थल:
दिल्‍ली- इस्राइली दूतावास, 3 औरंगजेब रोड, at 11 am (https://www.facebook.com/events/349136645233803/permalink/349138448566956/)
मुम्‍बई - इस्राइली वाणिज्‍य दूतावास, मेराथन फ्यूचरेक्‍स, 1301 एन एम जोशी मार्ग लॉवर परेल मुम्‍बई, at 3 pm (https://www.facebook.com/events/257364891121194/?ref=22)
लखनऊ - सरोजि‍नी नायडू पार्क, हज़रतगंज से जीपीओ पार्क तक, at 5pm (https://www.facebook.com/events/492869337524680/?ref=3&ref_newsfeed_story_type=regular)

इलाहाबाद – शहर के विभिन्‍न सथानों पर सभाएं, साइकिल मार्च, संपर्क: 8115491369