गाय चुराते पकड़ा गया अंतर्राज्यीय हिंदुत्ववादी पशु तस्कर गिरोह
गाय चुराते पकड़ा गया अंतर्राज्यीय हिंदुत्ववादी पशु तस्कर गिरोह
चिकमंगलूर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय पशु तस्कर हिंदुत्ववादी गिरोह का पर्दापाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पिछले गुरुवार को चिकमंगलूर जिले के मुडिगेरे के निकट कुंदूर बॉर्डर (Kundur border near Mudigere in Chikmagluru district) पर तीन शातिर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं को पशुओं की चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जबकि दो हिंदुत्ववादी पशु चोर भागने में कामयाब रहे।
कोस्टल डाइजेस्ट नामक वेब साइट ने खबर दी है कि पकड़े गए पशु चोरों में मुदिगेरे तालुक के बिलागुला गांव का 29 वर्षीय लोहित (29-year-old Lohit from Bilagula in Mudigere taluk), कल्लाली गांव का 30 वर्षीय मूर्थि (30-year-old Moorthy from Kallalli village) व 29 वर्षीय कौशिक हैं। जबकि दो हिंदुत्ववादी पशु चोर मर्कल गांव का पुनीत (Puneeth from Markal village) व मड्डीकेरे गांव का गगन (Gagan from Maddikere) मौके से भागने में कामयाब रहे।
खबर के मुताबिक बीती 28 अगस्त की आधी रात को अभियुक्तों ने हलुवल्ली गांव के कृष्णेगौड़ा (house of one Krishne Gowda in Haluvalli village) के घर पर सेंध लगा दी। जब वे पशुओं को चुराने का प्रयास कर रहे थे तभी कृष्णेगौड़ा की आँख खुल गई और उसने पशु तस्कर हिंदुत्ववादियों का विरोध किया। इस पर हिंदुत्ववादी पशुतस्करों ने गौड़ा को बुरी तरह मारा और मुँह में कपड़ा ठूँसकर रस्सीसे बाँध दिया और KA 18, E 2061 नंबर की महिंद्रा मैक्सिमा गाड़ी में तीन पशु गाय व बछड़े लाद लिए।
इतने में कृष्णेगौड़ा की पत्नी की आँख खुल गई और उसने अपने पति की रस्सियों को खोला। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने अपने दुपहिया वाहन से हिंदुत्ववादी पशुतस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते देख हिंदुत्ववादी पशुतस्करों के हाथ पाँव फूल गए और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी दुर्धटनाग्रस्त हो गई, इतने में पीछा कर रहे गौड़ा ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन हिंदुत्ववादी पशुतस्करों को पकड़ लिया औरक दो भागने में कामयाब रहे।
मजे की बात यह है कि पकड़े गए हिंदुत्ववादी पशु तस्कर क्षेत्र में पशुओं की चोरी के खिलाफ नारेबाजी करते थे और हिंदुत्व के ठेकेदार भी थे।
वेबसाइट ने एक पुलिस अधिकारी के बयान को प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि इन हिंदुत्ववादी पशु तस्करों के लिए यह धंधा काफी फायदे का सौदा था, वह एक ट्रिप चोरी में 20 से तीस हजार रुपए कमाते थे। उन्होंने पशुतस्करी कर मुसलमानों और ईसाईयों को दोष देकर सांप्रदायिक दंगा कराने की योजना बनाई हुई थी।
-0-0-0-0-0-
Three notorious cattle thieves cum Hindutva activists held, two escape, तीन कुख्यात मवेशी चोर सह हिंदुत्व-कार्यकर्ता गिरफ्तार, coastaldigest.com, मवेशी चोरी मामले, protesting against the increasing instances of cattle thefts, पशु तस्कर हिंदुत्ववादी, पशु चोर, हिंदुत्ववादी गिरोह का पर्दापाश ,


