गुजरात चुनाव : खुली एग्जिट पोल की पोल, कांग्रेस क्लीन स्वीप की तरफ
गुजरात चुनाव : खुली एग्जिट पोल की पोल, कांग्रेस क्लीन स्वीप की तरफ
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी दौर का मतदान कल ख़त्म हो गया... इस चरण में 69% मतदान हुआ है. इसी बीच तमाम टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए गए हैं.. सारे चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा की जीत बताई जा रही है. #हिमाचल_प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप करती हुयी दिख रही है तो गुजरात में भी कमोबेश हालात ऐसे ही हैं..
क्या कांग्रेस को हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश का साथ भी जीत दिलाने में मददगार साबित नहीं हो पाया?
हिमाचल के रिजल्ट को लेकर तो पहले से कहा जा रहा था कि वहां भाजपा जीत सकती है लेकिन गुजरात में जिस प्रकार भाजपा की जीत बताई जा रही है..उसमें कितना दम है? आइए देखें इस चर्चा में
Next Story


