Pass / Permit to farmers, harvesters and combine machines for wheat harvesting - Darapuri

लखनऊ 2 अप्रैल, 2020 : सेवा निवृत्त आईपीएस एस.आर. दारापुरी ने मांग की है कि गेंहू की फसल कटाई के लिए किसानों, हार्वेस्टर तथा काम्बईन मशीन को लॉक डाउन में पास दिया जाए।

मजदूर किसान मंच के अध्यक्ष श्री दारापुरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि आप अवगत हैं कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो जाती है पर वर्तमान में किसान अचानक लाक डाउन के कारण घरों में अथवा बाहर फंसे हुए हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि गेहूं की कटाई के लिए किसानों को जिले के अन्दर तथा जिले के बाहर फंसे किसानों को अपने घर जाने हेतु ई-पास जारी करने हेतु आदेश जारी करने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही गेहूं काटने हेतु हार्वेस्टर/ कम्बाईन मशीन वालों को भी उक्त पास सुविधा उपलब्ध करायी जाये. किसानों की गेंहू की स्थानीय स्तर पर खरीदारी हेतु भी आदेश जारी करवाने की कृपा करें.

विषय: गेंहू की फसल कटाई हेतु किसानों/ हार्वेस्टर तथा काम्बईन मशीन को पास/परमिट की सुविधा देने हेतु