घटिया ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर निशाने पर आए केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल अपने एक घटिया ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के त्यागपत्र संबंधी खबरों पर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया-

आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई की जीत है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा -

आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई है।

केजरीवाल के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए।
राजनीति की थोड़ी सी भी समझ रखने वाले लोग जानते हैं कि गुजरात में पटेल आंदोलन और अब दलित आंदोलन के कारण भाजपा बैकफुट पर है और आनंदीबेन पटेल का त्यागपत्र कम से कम गुजरात में "आप" की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता और लंबे समय से गुजरात में मोदी निजाम के खिलाफ मोर्चा ले रहे प्रतीक सिन्हा ने फेसबुक पर केजरीवाल के ट्वीट का स्नैपशॉट चस्पा करते हुए लिखा - Shamelessly taking credit for People's movement.
प्रतीक सिन्हा की इस पोस्ट पर लंबी बहस चली।

आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई https://t.co/4z6aXyZIib
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2016

आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई की जीत है। https://t.co/4z6aXyZIib

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2016

Kejriwal targeted for the lousy tweet