चला-चली की बेला में कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम बने सरकार के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार
चला-चली की बेला में कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम बने सरकार के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार
चला-चली की बेला में कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम बने सरकार के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार
Krishnamurthy Subramanian New Chief Economic Advisor to the Government
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। सरकार ने शुक्रवार को हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के एसोसिएट प्रोफेसर कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम को वित्त मंत्रालय में तीन सालों के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के पद पर नियुक्त किया है।
अरविंद सुब्रह्मण्यम के जून में पद छोड़ने के बाद से पिछले छह महीनों से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईएसबी के कार्यकारी निदेशक (सेंटर फॉर एनालिटिकल फाइनेंस) कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्ण्यम को सीईए के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।
सुब्रह्मण्यम ने शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से पीएचडी (वित्तीय अर्थशास्त्र) की है और आईआईएम कोलकाता और आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं। वह बैंकिंग, कॉर्पोरेट गवर्नेस और आर्थिक नीति के विशेषज्ञ हैं।
आईएसबी की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की कार्पोरेट गवर्नेस की विशेषज्ञ समितियों में और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की विशेषज्ञ समितियों में अपनी सेवाएं दी है, जो उन्हें कॉपोर्रेट प्रशासन और बैंकिंग सुधारों के एक प्रमुख वास्तुकार के रूप में स्थापित करता है।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


