चाबहार हमले के चार संदिग्धों को ईरान ने गिरफ्तार किया

Four suspects of Chabahar attack arrested by Iran

तेहरान, 9 दिसम्बर। ईरान ने तटीय शहर चाबहार में गुरुवार को हुए हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छह दिसंबर को सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत में चाबहार पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में हमलावर सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी 'तसनीम' के अनुसार, सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत के जाहेदान शहर के महाभियोजक अली मोवेहेदी राड ने कहा कि आतंकवादी हमले के पीछे के प्रमुख तत्वों की पहचान के लिए जांच चल रही है।

इरानी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे विदेशियों को जिम्मेदार बताया है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे