चुनाव खत्म हुआ, 'चौकीदार' गायब हुआ
चुनाव खत्म हुआ, 'चौकीदार' गायब हुआ

नई दिल्ली, 23 मई। कई ट्विटर उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद आज अपने ट्विटर अकाउंट से 'चौकीदार' उपसर्ग को हटा लिया।
मोदी ने ट्वीट किया था,
"चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर नाम से हटाया जाता है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न अंग है। आप सब से ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।"
इसके तुरंत बाद ट्विटर पर हैशटैग 'चौकीदार स्पिरिट' ट्रेंड करने लगा।
एक ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा,
"मिशन पूरा हुआ..चौकीदार भावना जारी रहेगी।"
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा, "सही सर, चौकीदार भावना अगले स्तर पर। यह भावना हमेशा जिंदा रहेगी।"
दूसरे ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा,
"मोदी जी आपने बोला और हमने फॉलो नहीं किया, ऐसा होगा क्या। हम हमारे भीतर चौकीदार की भावना को जिंदा रखें लेकिन चलें, इसे अपने ट्विटर के नामों से हटा दें।"
मोदी ने मार्च के महीने में अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया था।
Modi drops ‘Chowkidar’ from Twitter handle


