छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीसुब के दो जवान घायल

Chhattisgarh: Two BSF personnel injured in encounter with Maoists in Antagarh...

नई दिल्ली, 02 नवंबर। एक निजी समाचार चैनल की ब्रेकिंग न्यूज के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ का बस्तर, दंतेवाड़ा व अंतागढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं।

हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया गाँव के नजदीक माओवादियों ने पुलिस की पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिस वालों के साथ वहाँ दूरदर्शन के एक केमरामैन की भी मृत्यु गोली लगने से हुई है। ऐसा बताया गया है कि दूरदर्शन की यह टीम वहाँ "वोटिंग सुरक्षित है" इस तरह की प्रचार फिल्म बनाने के लिए गई थी।

दंतेवाड़ा हमले से पहले ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के छत्तीसगढ़ के किरन्दुल दौरे पर कांगेस ने तंज कसते हुए कहा था भाजपा के नेता डरपोक हैं, जहां हमारे जवान नक्सलवाद खत्म करने लाल आतंक लड़ाई लड़ रहे हैं, शहीद हो रहे हैं वहाँ जाने से डर रहे हैं।

उल्लेखनीय है 2013 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में झीरम घाटी में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें काँग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं की हत्या हुई थी।

गूगल मैप के मुताबिक नक्सल प्रभावित बस्तर से दंतेवाड़ा की दूरी NH63 से 83.6 किलोमीटर और NH63 व NH163A होते हुए 94.6 किलोमीटर है। अंतागढ़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पड़ता है। कांकेर पहले बस्तर जिले का अंग था। निजी चैनल की खबर के मुताबिक घायल जवानों को लेने हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें