छत्तीसगढ़ : भाजपा को सता रही है कांग्रेस के 65 प्लस में पहुंचने की चिंता, बौखलाहट गए अमित शाह

रायपुर/13 अक्टूबर 2018। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भाजपा की छत्तीसगढ़ में पतली हो चुकी और काली पड़ गई दाल की चिंता सता रही है। तभी तो सत्ता के नशे में चूर शाह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को कोसने के अलावा और कुछ सूझ नहीं रहा है।

मो. असलम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने और ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 65 प्लस विधानसभा में सीट आने की स्थिति में पहुंचने की चिंता और बेचैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सताये जा रही है। यही कारण है, कि वे अपनी पार्टी के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बार-बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं और अपनी उपलब्धियों को बताना छोड़कर केवल राहुल गांधी से भयभीत होकर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य की जनता को दिग्भ्रमित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं और बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ना तो किसानों के साथ न्याय किया है और ना ही महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई है। पूरी तरह से भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लिप्त रही विफल और बेनकाब हो चुकी भाजपा सरकार जुमलों के जरिए केवल जनता का ध्यान भटका कर पुनः सत्ता हथियाना चाहती है। अश्लील सीडी बनाने, उसे वायरल करने के मामले में भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। कांग्रेस को बदनाम करने के खेल में हुए पर्दाफाश ने भाजपा की पोल खोल दी है। छत्तीसगढ़ के दौरे में अमित शाह द्वारा बार-बार अश्लील सीडी का उल्लेख करना इस बात का परिचायक है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को लाभ पहुंचाने वाली एक सहयोगी पार्टी द्वारा जब से एक अन्य पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है, तभी से उनका डर और बढ़ गया है, कि अब सत्ता तक पहुंचने का द्वार संभव नहीं है। क्योंकि कांग्रेस को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है। इसी बौखलाहट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपना आपा खो चुके हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से जुमलेबाज भाजपा की भ्रष्ट और कमीशनखोर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यहां के आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने कमर कस लिया है। अब जनता के समक्ष 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ को लूटने वालों से मुक्ति का अवसर है, जिसे वे बिदा करने के लिए संकल्पित हैं। जनता मौन है, भाजपा हतोत्साहित है और कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है।

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें