जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति की भारत-पाकिस्तान से तीसरी ‘दिल से दिल‘ की बात सम्मेलन की अनुमति देने की अपील
जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति की भारत-पाकिस्तान से तीसरी ‘दिल से दिल‘ की बात सम्मेलन की अनुमति देने की अपील
जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति की भारत-पाकिस्तान से तीसरी ‘दिल से दिल‘ की बात सम्मेलन की अनुमति देने की अपील
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नेताओं एवं बुद्धिजीवियों की समन्वय समिति के संयोजक प्रो.भीमसिंह ने भारत और पाकिस्तान सरकारों से फरवरी 2019 के प्रथम सप्ताह में नई दिल्ली में तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन की अनुमति देने की अपील की है।
समन्वय समिति के संयोजक प्रो.भीमसिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह को लिखे पत्र में 1, 2 और 3 फरवरी, 2019 में नई दिल्ली में तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि समन्वय समिति इससे पहले 2005 और 2007 में इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है, जब डा. मनमोहनसिंह देश के प्रधानमंत्री थे और जिसका रिकाॅर्ड गृहमंत्री की फाइलों में मौजूद है।
उन्होंने पत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री को बताया कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन की अध्यक्षता पाक-अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. सरदार मोहम्मद अब्दुल कयूम खान ने की थी। इस सम्मेलन में कश्मीर से हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों समेत कश्मीर, जम्मू एवं लद्दाख के नेतृत्व ने भी भाग लिया था।
उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र में बताया कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन का आयोजन करने का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक एवं सामाजिक नेतृत्व और गिलगित-बल्तिस्तान समेत पाक-अधिकृत कश्मीर के प्रतिनिधियों के बीच खुली बातचीत का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन से जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली और भारत-पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बंधों बनाने में सहायता मिलेगी।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


