जय शाह को 'सरकारी कानूनी मदद' : राहुल गांधी ने कसा तंज - 'व्हाइ दिस कोलावेरी डा?'
जय शाह को 'सरकारी कानूनी मदद' : राहुल गांधी ने कसा तंज - 'व्हाइ दिस कोलावेरी डा?'
नई दिल्ली। विवादों में फंसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को एक समाचार पोर्टल से लड़ाई में 'सरकारी कानूनी मदद' दिए जाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसा है।
एक तमिल फिल्म के गाने 'कोलावरी डी' के बोल को थोड़ा बदलते हुए राहुल ने ट्वीट किया, 'शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! 'व्हाइ दिस, व्हाइ दिस कोलावेरी डा?'
तमिल फिल्म 'थ्री' का गीत 'व्हाइ दिस कोलावेरी डी' तमिल और अंग्रेजी का मिश्रण है, जिसे अनिरुद्ध रविचंद्रन ने लिखा है और इस धनुष ने गाया है. इसका अर्थ है 'ऐ लड़की, मुझ पर यह कातिल गुस्सा क्यों?'
जय शाह का मुद्दा उठाए जाने पर भाजपा के गुस्से को रेखांकित करते हुए राहुल ने इस ट्वीट के साथ वेब पोर्टल 'द वायर' की ओर से प्रेस को जारी एक बयान को संलग्न किया, जिसका शीर्षक है, 'जय अमित शाह का 'द वायर' का मुंह बंद करने प्रयास'।
राहुल ने भाजपा पर यह हमला ठीक उसी दिन बोला, जब भाजपा ने कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हथियारों के सौदागर संजय भंडारी के बीच संबंध पर स्पष्टीकरण मांगा।
राहुल की यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह समाचार लिखेजाने तक इसे 3042 बार रिट्वीट कियागया और 6456 लाइक्स मिले। एक अन्य ट्वीट में राहुल ने व्यंग्य किया –
“शाह-जादा को सत्ता का कानूनी सहारा! झंडा ऊंचा रहे हमारा!”
State legal help for Shah-Zada!
Why this, why this Kolaveri Da?https://t.co/JQtXRLtcpe— Office of RG (@OfficeOfRG) October 17, 2017
शाह-जादा को सत्ता का कानूनी सहारा!
झंडा ऊंचा रहे हमारा!https://t.co/JQtXRLtcpe
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 17, 2017


