जस्टिस काटजू ने आज तक वोट नहीं दिया, आगे भी नहीं देंगे जानिए क्यों
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस काटजू ने यह कहकर नई बहस छेड़ दी है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी मतदान नहीं किया है, और न ही कभी करेंगे।

Justice Katju has not voted till date, will not vote in future also, know why
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2024, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Retired Supreme Court judge Justice Markandey Katju) ने यह कहकर नई बहस छेड़ दी है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी मतदान नहीं किया है, और न ही कभी करेंगे।
इस संबंध में जस्टिस काटजू ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखा-
"मैं 78 साल का हूं. मैंने अपने जीवन में कभी मतदान नहीं किया है, और न ही कभी करूंगा, क्योंकि मैं हमारे 'लोकतंत्र' को एक धोखाधड़ी और दिखावा मानता हूं। कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि उन्हें किसे वोट देना चाहिए? मैंने उत्तर दिया: मुझसे क्यों पूछते हो? आपको जो भी ठग, उचक्का या बदमाश पसंद हो, उसे वोट दें। वे सभी ठग हैं। तो कोई भी चुन लो।"
इस पर Ayan Delu नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया- "नहीं आप उन्हें यह सलाह भी दे सकते हैं कि दोनों में से जिसने कम ठगी करी है उसे आप चुन सकते हैं "
जबकि शादाब नाम के एक यज़र ने सलाह दी,
“लेकिन आप एक न्यायाधीश हैं और संविधान की शपथ लेते हैं, वोट हमारे संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है, आपका कथन विरोधाभासी लगता है श्रीमान.. न्यायपालिका एक ऐसी संस्था है जो हर तरह से संविधान का पालन करती है इसलिए आपको अपने मतदान के अधिकार का भी पालन करना चाहिए।“
I am 78 years old. I have never voted in my life, and never will, as I regard our 'democracy' to be a fraud&charade. Some people asked me who they shud vote for ? I replied : why ask me ? Vote for whichever thug, rogue or rascal u like. They r all thugs. So pick any
— Markandey Katju (@mkatju) April 20, 2024
But you are a judge and you take oath on constitution, vote is the right given by our constitution, your statement seems contradictory sir.. Judiciary is the body which follows constitution in all means so you should follow your voting rights as well.
— Shadab (@SMSHADABKALAM) April 20, 2024
नहीं आप उन्हें यह सलाह भी दे सकते हैं कि दोनों में से जिसने कम ठगी करी है उसे आप चुन सकते हैं
— ayan delu (@AyanBishnoi) April 20, 2024


