Justice Katju has not voted till date, will not vote in future also, know why

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2024, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Retired Supreme Court judge Justice Markandey Katju) ने यह कहकर नई बहस छेड़ दी है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी मतदान नहीं किया है, और न ही कभी करेंगे।

इस संबंध में जस्टिस काटजू ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखा-

"मैं 78 साल का हूं. मैंने अपने जीवन में कभी मतदान नहीं किया है, और न ही कभी करूंगा, क्योंकि मैं हमारे 'लोकतंत्र' को एक धोखाधड़ी और दिखावा मानता हूं। कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि उन्हें किसे वोट देना चाहिए? मैंने उत्तर दिया: मुझसे क्यों पूछते हो? आपको जो भी ठग, उचक्का या बदमाश पसंद हो, उसे वोट दें। वे सभी ठग हैं। तो कोई भी चुन लो।"

इस पर Ayan Delu नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया- "नहीं आप उन्हें यह सलाह भी दे सकते हैं कि दोनों में से जिसने कम ठगी करी है उसे आप चुन सकते हैं "

जबकि शादाब नाम के एक यज़र ने सलाह दी,

“लेकिन आप एक न्यायाधीश हैं और संविधान की शपथ लेते हैं, वोट हमारे संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है, आपका कथन विरोधाभासी लगता है श्रीमान.. न्यायपालिका एक ऐसी संस्था है जो हर तरह से संविधान का पालन करती है इसलिए आपको अपने मतदान के अधिकार का भी पालन करना चाहिए।“