नयी दिल्ली ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे जानबूझकर फैलाये जा रहे हैं।

एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत में श्री गांधी ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक टकराव सोच समझकर पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत गरीबों को बांटने तथा भाई-भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है ताकि वे असमानता-गरीबी तथा अवसरों की कमी जैसे असली शत्रु से लड़ने के लिए एकजुट न हो सकें।

श्री गांधी ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए लोगों का ध्रुवीकरण करने और उन्हें विभाजित करने की राजनीति खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक घटनांए इस राष्ट्र की आत्मा के खिलाफ हैं और उस नींव को भारी क्षति पहुंचाती हैं, जिस पर यह बना है। इससे देश के भविष्य के लिए भारी खतरा पैदा होता है।

कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रही है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। श्री गांधी के नेतृत्व में गत बुधवार को लोकसभा में पार्टी के सदस्यों ने सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा कराने की मांग को लेकर भारी हंगामा किया था। बाद में श्री गांधी ने आरोप लगाया था कि सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है।

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा था कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के 10-11 सप्ताह में सांप्रदायिक हिंसा की लगभग 600 वारदात हो चुकी हैं जिनमें से 400 ऐसे क्षेत्रों में हुई हैं जहां उपचुनाव होने हैं।