जानिए सीबीआई के तोते में दबी गर्दन वाले क्यों अमर सिंह को बलि का बकरा बना रहे
जानिए सीबीआई के तोते में दबी गर्दन वाले क्यों अमर सिंह को बलि का बकरा बना रहे
जानिए सीबीआई के तोते में दबी गर्दन वाले क्यों अमर सिंह को बलि का बकरा बना रहे
संदीप वर्मा
क्या अमर सिंह जी के निकाले जाने मात्र से मुलायम सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद वापस देने की कोई संभावना है। यदि नहीं तो इस विवाद में अकेले अमर सिंह को बलि का बकरा बनाने की कोशिश क्यों हो रही है?
कहीं ऐसा तो नहीं कि सत्ता की चमक के आगे सीबीआई के तोते में दबी गर्दन वाले लोग भी किसी और के ईशारे पर नाच रहे हों।
इसी के साथ यह भी जरूरी है कि अखिलेश सरकार ने यूपी के बच्चों और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदेश की शिक्षा के उन्नयन के लिए कोई प्रयास किये हों तो उसके बारे में भी जनता क अवगत कराना चाहिए।
अगर सपा के मुख्यमंत्री जो तथाकथित रूप से विदेश में शिक्षित हैं तो उन्होंने प्रदेश के बच्चों की शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए कौन से प्रयास किये हैं ?
क्या यूपी बोर्ड के सिलेबस को अन्तराष्ट्रीय स्तर का या राष्ट्रीय स्तर का बनाने का कोई प्रयास हुआ है ?
क्या शिक्षकों की ट्रेनिंग के कोई प्रयास किये गये ?
अगर नहीं तो आखिर मीडिया किस वजह से सरकार की प्रशंसा कर रहा है ? महज विज्ञापन के दम पर सरकार के नाकारापन का विज्ञापन तो रिश्वत-खोरी और भ्रष्ट आचरण ही तो है।


