जाह्नवी कपूर पर दबाव तो हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं देतीं
जाह्नवी कपूर पर दबाव तो हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं देतीं
जाह्नवी कपूर पर दबाव तो हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं देतीं
न्यूज़ हेल्पलाइन – 14 जुलाई 2018.
फिल्म 'धड़क' की रिलीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर का कहना है कि वह कपूर खानदान का हिस्सा होने की वजह से वह दबाव पर अधिक ध्यान नहीं देतीं।
बीते गुरुवार को मुंबई में 'धड़क' के प्रचार के दौरान सह-कलाकार ईशान खट्टर के साथ पहुंची जाह्नवी कपूर ने संवाददाताओं से बातचीत की।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="5649734626″>
अनिल कपूर, श्रीदेवी कपूर, सोनम कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन कपूर की तरह 'कपूर लेगेसी' बनाए रखने को लेकर किसी तरह के दवाब को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा,
"कुछ प्रकार के दबाव हैं लेकिन मैं ध्यान नहीं देती। वर्षों से मेरे परिवार को जिस तरह का प्यार मिला है, हम इसके बहुत आभारी हैं।"
जाह्नवी कपूर ने कहा,
"मैं भी दर्शकों से वही प्यार और प्रशंसा पाना चाहूंगी, लेकिन मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती। मैं दर्शकों को अपने काम से खुश करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने मेरे परिवार को बहुत प्यार दिया है। हम आज जो कुछ भी हैं, दर्शकों की वजह से हैं।"
आपको ये भी बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है।
धड़क सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है. जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था.
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="5649734626″>


