नई दिल्ली। गुजरात के वडगाम से विधायक और चर्चित दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना धमकी दी है कि यदि गुजरात में दारू के अड्डे बंद नहीं किए गए तो गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में 99 सीट मिले हैं पर लोकसभा के चुनाव में 9 सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे।

जिग्नेश मेवाणी ने कल गुजरात के गोमतीपुर थाने का घेराव करने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और कई ट्वीट किए।

एक ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -

“दोस्तों गांधीजी के गुजरात में दारू खुलेआम मिल रहा है, आज गोमतीपुर में दारू के अड्डे से परेशान जनता और मैंने गोमतीपुर पोलिस स्टेशन का घेराव किया और ये सारे दारू के अड्डे को 24 घन्टो में बंद करने का आहवान किया है। #Khulleaam_Daru_In_Gujarat”

जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -

“दिल्ली के साहब तक हर महीने हप्ता भेजना होता है इसीलिए गुजरात में खुलेआम शराब बिकती है। अभी गोमतीपुर पुलिस थाने को घेरा है, कल पूरा अहमदबाद।“

एक अन्य ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -

“अब आयेगा ऊंट पहाड़ के नीचे”

जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -

“साहेब के साहेब के साहेब को भी कह देना कि गुजरात में दारू के अड्डे बंद करने पड़ेगे वरना गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में 99 सीट मिले हैं पर लोकसभा के चुनाव में 9 सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे।

#Khulleaam_Daru_In_Gujarat

बता दें, निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी गुजरात के वडगाम से कांग्रेस के समर्थन से जीतकर आए हैं।