जुलाई में भारत में होगा लॉन्च रेडमी 7ए
जुलाई में भारत में होगा लॉन्च रेडमी 7ए
नई दिल्ली, 29 जून 2019. चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी (chinese smartphone maker xiaomi) अपने नवीनतम बजट स्मार्टफोन रेडमी 7ए (Latest budget smartphone redmi 7a) को अगले महीने भारत में लॉन्च करेगा।
भारत में श्याओमी के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने शुक्रवार को ट्वीटर पर इस बात की घोषणा की कि रेडमी 7ए भारत में रेडमी 6ए का स्थान लेगा।
जैन के मुताबिक, रेडमी 7ए के साथ-साथ कम्पनी भारत में के20 और के20 प्रो डिवाइस भी लॉन्च करेगी।
जैन के मुताबिक, कम्पनी ने इस साल अप्रैल तक भारत में 2.36 करोड़ रेडमी 4ए, 5ए और 6ए स्मार्टफोन बेचे हैं।
गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 7ए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले ही आ चुका है और इसमें स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट लगा है। इसमें रेडमी 6ए की तरह मीडियाटेक चिपसेट नहीं लगा है।
रेडमी 7ए में एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है। इसका 3जीबी/32जीबी वेरिएंट अभी उपलब्ध है।
यह फोन मीयूआई 10 पर आधारित है और एंड्रॉयड 9 पाई से संचालित है। इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है।


