विषय:- 'मंडल कमीशन के २१ वर्ष और सामाजिक न्याय'

वक्ता:

श्री शरद यादव,

श्री रामविलास पासवान,

डॉ. अम्बुमणि रामदास,

श्री सुब्बा राव (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया),

श्री रवि वर्मा कुमार (अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता),

प्रो. डी. के. लोबियाल (अध्यक्ष, जेएनयू शिक्षक संघ)

श्री मसूद आलम ( मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविधायालय)

और भी कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे:

१. भारत सरकार के सभी नीतिगत और निर्णय लिए जाने वाले पदों में दलित-पिछड़ों और आदिवासियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए.

२. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए.

३. आरक्षण के साथ छेड़-छाड़ को तत्काल रोका जाए. और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए

४. सरकार द्वारा नियुक्त एक पदों जैसे विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल, संस्थानों के निदेशक को एक यूनिट मानकर आरक्षण का प्रावधान किया जाए.

५. न्यायपालिका में सभी सामाजिक समूहों का प्रितिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए जिससे कि पिछड़े वर्गों में भी न्याय की उम्मीद जगे.

६. राजीव गाँधी और मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप के तर्ज़ पर ओबीसी शोधार्थियों को भी महात्मा फुले फेलोशिप की व्यवस्था की जाए.

७. केंद्र और राज्य सरकार के नौकरियों में खली पड़े पदों पर तत्काल नियुक्तियाँ की जाए और ओबीसी, एससी तथा एसटी के आरक्षण का सही तरीके से पालन किया जाए.

समय- २ बजे दिन, 7/8/2011

स्थान- ऑडिटोरियम, स्कूल ऑफ शोसल साइंसेस,

जेएनयू, नयी दिल्ली-67

निवेदक -विनय भूषण