जो खुद सुशासन के मुद्दे पर चुनाव हार गए, वो भाजपा नेता दे रहे सुशासन दिवस की शुभकामनाएं
जो खुद सुशासन के मुद्दे पर चुनाव हार गए, वो भाजपा नेता दे रहे सुशासन दिवस की शुभकामनाएं

BJP leaders who lost elections on the issue of good governance themselves, wishing Good Governance Day
नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2019. कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) हरियाणा भाजपा के बड़े नेता हैं, खट्टर-1 सरकार में वित्त मंत्री ही नहीं रहे हैं, बल्कि सरकार में नंबर दो रहे हैं। 2014 व 2019 में मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी रहे हैं। लेकिन 2019 के चुनाव में हार गए थे। अब कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जो बधाई दी है, उसके निहितार्थ समझना मुश्किल है।
कैप्टन अभिमन्यु ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,
“सभी देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. #GoodGovernanceDay ”
हाल ही में झारखंड की जनता ने भाजपा के सुशासन को बुरी तरह नकारा है, यहांतक कि उसके मुख्यमंत्री भी चुनाव हार गए। हरियाणा में भी भाजपा दुष्यंत चौटाला की जजपा से समझौता करके भले ही सत्ता में आ गई हो, लेकिन वहां भी उसे जनता ने नकार दिया था। स्वयं कैप्टन अभिमन्यु भी खुद सुशासन के मुद्दे पर चुनाव हार गए थे, हालांकि कहा ये जा रहा है कि अभिमन्यु को हराने में खट्टर खेमे की भी अंदरूनी साजिश थी। अब यही खेमा सुशासन के पैरोकार कैप्टन अभिमन्यु को हरियाणा भाजपा का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए जुटा हुआ है।
अब सवाल यह है कि क्या रघुवरदास भी “सभी देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ” देंगे ?
सभी देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. #GoodGovernanceDay pic.twitter.com/ybs4NJHGyF
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) December 25, 2019


