जोहानसबर्ग वनडे : पाकिस्तान ने द. अफ्रीका को आठ विकेट से हराया, सीरीज में 2-2 से बराबरी

जोहानसबर्ग, 27 जनवरी। अपने बल्लेबाजों Batsman और गेंदबाजों bowlers के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम Pakistan cricket team ने आज द वंडर्स स्टेडियम The Wonders Stadium में खेले गए चौथे वनडे मैच ODI match में दक्षिण अफ्रीका South Africa को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान Pakistan ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मैच कैपटाउन में 30 जनवरी को खेला जाएगा।

Pakistan win by eight wickets with 111 balls to spare!

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में मेजबान टीम के लिए हाशिम अमला (59) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (57) ने सबसे अधिक रन बनाए।

हाशिम और प्लेसिस के अर्धशतकों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पारी 164 रनों पर समाप्त हो गई। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

दक्षिण अफ्रीका को 164 रनों के स्कोर पर समेटने में पाकिस्तान के लिए उस्मान खान की गेंदबाजी ने सबसे अमब भूमिका निभाई। उन्होंने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को एक-एक सफलता मिली।

मेजबान टीम की ओर से मिले 165 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। उसने इमाम उल हक (71) के अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर आठ विकेट से जीत अपने नाम की।

इस पारी में पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 44 और बाबर आजम ने 41 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर और एंडिले फेलुक्वायो ने एक-एक सफलता हासिल की।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे