ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला, बोले भाजपा खरीद-फरोख्त में एक्सपर्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला, बोले भाजपा खरीद-फरोख्त में एक्सपर्ट
गुना, 22 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री Former Union Minister और गुना से कांग्रेस के सांसद Congress MP from Guna, ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा खरीद-फरोख्त में एक्सपर्ट है।' (BJP is an expert in buying and selling.) अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मध्य प्रदेश Madhya Pradesh, में जब से कांग्रेस सरकार Congress Government बनी है, तभी से सरकार गिराने और बनाने की बातें होने लगी है। वास्तव में भाजपा बहुमत वाली सरकारों को गिराने में एक्सपर्ट है। वह खरीद -फरोख्त में एक्सपर्ट है।"
दरअसल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा के तमाम नेता सरकार गिराने और बनाने का दावा करते आए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दावा कर चुके हैं कि जिस दिन हाईकमान का इशारा होगा, उसी दिन सरकार गिरा दी जाएगी।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में से किसी को बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को भाजपा से पांच सीटें ही ज्यादा मिलीं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114, भाजपा को 109 सीटें मिली हैं। कांग्रेस की सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से बनी है।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


