झूठ बोलकर गलत अफवाहें फैलाकर लोगों को भड़काकर तनाव पैदा करना हिन्दुत्ववादियों की सोची समझी चाल-वृन्दा करात
झूठ बोलकर गलत अफवाहें फैलाकर लोगों को भड़काकर तनाव पैदा करना हिन्दुत्ववादियों की सोची समझी चाल-वृन्दा करात
वृन्दा करात ने किया जनसभा को सम्बोधित
नफरत की राजनीति को खत्म कर एकजुटता पर दिया जोर
नोएडा। सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता एवं संसद सदस्य कामरेड वृन्दा करात ने केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा आरएसएस हिन्दुत्वादी पलटन द्वारा नफरत की राजनीति और जनमानस में सांप्रदायिक जहर फैलाने पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि झूठ बोलकर गलत अफवाहें फैलाकर लोगों को भड़काकर तनाव पैदा करना इनकी सोची समझी चाल है।
सुश्री वृन्दा करात गुरूवार को नोएडा के झुग्गी सेक्टर 8, 9, 10 के तिराहे पर एक जन सभा को संबोधित कर रही थीं।
जन सभा जनपद में बसी झुग्गी बस्ती व गांवों, सेक्टरों के आसपास बनी कालोनियों को नियमित घोषित कर उनमें बुनियादी जन सुविधाएं उपलब्ध कराकर शहरी तर्ज पर विकास, किसानों की लंबित समस्याओं का सम्मानजनक समाधान व पंचायत चुनाव कराने, नक्शानीति को रद्द और डीएनडी को टोल मुक्त कराने, भूमि हीन गरीबों को आवास देने सहित आदि जनमुद्दों एवं संघ परिवार के विषैले प्रचार और नफरत की राजनीति को विफल कर जनपद में आपसी भाई-चारे और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत 15 अक्टूबर 2015 को सायं 5.30 बजे झुग्गी सेक्टर 8, 9, 10 के तिराहे पर विशाल आयोजित की गई थी।
कामरेड वृन्दा करात ने कहा कि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करके नफरत की राजनीति के बलबूते बिहार और उत्तर प्रदेश में सत्ता पर काबिज होना भाजपा का मकसद है। दादरी विसाहड़ा कांड इसका ताजा उदाहरण है जिससे एक व्यक्ति की नृशंतापूर्वक हत्या कर दी गयी। ये हिन्दुत्ववादी संगठन पूरे देश में गोमांस व गलत अफवाह फैलाकर धर्म निरपेक्ष ताने बाने व गंगा जुमना तहजीब को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि सरकार की गलत नीतियों व महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में बन रही मेहनतकश आवाम, किसान महिला, नौजवानों की एकता को तोड़कर और मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाकर कारपोरेट घरानों के हितों को ही सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने गौतमबुद्धनगर के आम नागरिकों से सांप्रदायिक शांति व सद्भाव बनाये रखकर हिंसा भड़काने और नफरत की राजनीति को ठुकराकर धर्म निरपेक्ष व जनतांत्रिक शक्तियों को एकजुट होकर मजदूरों, किसानों, महिलाओं, नवजवानों, झुग्गी-बस्ती, गांव व कालोनी के नागरिकों के ज्वलंत मुद्दों और जनपद में पंचायत चुनाव कराने आदि सवालों पर एकजुट होकर संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और संघर्ष को अपना पूर्ण समर्थन किया।
सभा को सीपीआईएम दिल्ली, एनसीआर राज्य सचिव कामरेड केएम तिवारी, जिला नेता आशा यादव, लता सिंह, मौ. अजीज, भीखू प्रसाद, हरकिशन, सीटू नेता नरेंद्र पान्डे, भरत डेन्जर, राम सागर, जोगेंद्र सैनी, रामस्वारथ नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के नेता रमाकान्त सिंह, शाहबुद्दीन, ब्रहमपाल सिंह, किसान नेता डा. रूपेश वर्मा, हरेंद्र खारी, विनोद भाटी, ग्रामीण कालोनी विकास समिति के नेता दयाशंकर पान्डे, राजेंद्र गौड़, नफीस अहमद, जफर अंसारी, निरंजन झा, सत्य प्रकाश, सुरेश लायक हुसेन, किशन चन्द झा, चन्दा देवी, रोमा शर्मा, सुन्दर यादव, तिलक सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।
आम जनसभा की अध्यक्षता किसान नेता कामरेड सरदाराम भाटी ने किया और संचालन माकपा जिला सचिव गंगेश्वरदत्त शर्मा ने किया।


