टी-20 विश्व कप में सीधे प्रवेश करने वाली 10 टीमों की घोषणा

10 teams directly entering the T20 World Cup

दुबई, 1 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-International Cricket Council (आईसीसी) ने मंगलवार को साल 2020 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट (T-20 World Cup) में सीधे प्रवेश करने वाली टीमों की घोषणा की है।

आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है।

आईसीसी पुरुष टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-8 पर रहने वाली टीमों को सुपर-12 स्तर पर सीधे प्रवेश मिला है, वहीं दो अन्य टीमें ग्रुप स्तर पर खेलेंगी। इस ग्रुप स्तर में उनके साथ छह अन्य क्रिकेट टीमें भी होंगी।

ये छह टीमें 2019 में होने वाले क्वालीफायर में संघर्ष कर मुख्य टूर्नामेंट में स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगी। ग्रुप स्तर से केवल चार टीमें सुपर-12 में अपनी जगह बना पाएंगी।

आईसीसी टी-20 टीमों की रैंकिंग International Cricket Council में शामिल शीर्ष-10 टीम

आईसीसी टी-20 टीमों की रैंकिंग में शामिल शीर्ष-10 टीमों में से आठ टीमें- पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत सुपर-12 में करेंगी, वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका को अन्य छह क्वालीफायर टीमों के साथ टूर्नामेंट के ग्रुप स्तर से शुरुआत करनी होगी।

आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन आस्ट्रेलिया में 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होगा। इसके क्वालीफायर इस साल आयोजित होंगे।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

International Cricket Council, ICC T-20 World Cup, ICC Men's T20 Rankings, T20 World Cup,