टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में निवेश बढ़ाने के महत्व पर डब्ल्यूएचओ का जोर
हर वर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस (world tuberculosis day) मनाया जाता है और इस वर्ष इसकी थीम है: Yes! We can End TB! (हाँ! हम टीबी का अन्त कर सकते हैं!)

x
Emphasizes the importance of increasing investment in the global fight against TB
Ahead of World Tuberculosis (TB) Day, which is marked on 24 March, WHO has released an investment case for TB screening and preventive treatment. A modelling study developed with the Governments of four countries - Brazil, Georgia, Kenya and South Africa - highlights the impact to be achieved from expanding TB screening and preventive treatment.
नई दिल्ली, 19 मार्च 2024. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तपेदिक (टीबी) बीमारी की जाँच और रोकथाम कार्यक्रमों (Tuberculosis (TB) disease screening and prevention programs) को अतिरिक्त धनराशि के ज़रिये मज़बूती देने का आहवान किया है, ताकि इस बीमारी के जोखिम का सामना कर रही आबादी की रक्षा की जा सके.
संयुक्त राष्ट्र समाचार के मुताबिक डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मामूली स्तर पर नए निवेश के ज़रिये ठोस स्वास्थ्य व आर्थिक लाभ उठाए जा सकते हैं. हर एक डॉलर के निवेश के बदले 39 डॉलर का लाभ सम्भव है.
ब्राज़ील, जॉर्जिया, केनया और दक्षिण अफ़्रीका में कराए गए एक अध्ययन के तथ्यों के आधार पर यह अनुमान व्यक्त किया गया है.
यूएन एजेंसी का कहना है कि निवेश के बदले होने वाले लाभ, मौद्रिक फ़ायदे से परे तक जाते हैं. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति बेहतर होती है, और व्यक्तियों व समुदायों पर टीबी के भयावह असर को कम किया जा सकता है.
यूएन एजेंसी के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus, WHO Director-General) ने टीबी की जाँच व रोकथाम कार्यक्रमों में निवेश की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि इससे सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
“आज, हमारे पास ज्ञान, औज़ार व राजनैतिक संकल्प मौजूद हैं जिनसे हम सदियों पुरानी इस बीमारी का अन्त कर सकते हैं, जोकि अब भी विश्व में सबसे घातक संक्रामक बीमारियों में है.”
निवेश बढ़ाने की दरकार
टीबी की चुनौती (TB challenge) पर पार पाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रगति दर्ज की गई है और वर्ष 2000 के बाद से अब तक, साढ़े सात करोड़ ज़िन्दगियों की रक्षा करने में मदद मिली है.
इसके बावजूद, टीबी के कारण हर वर्ष 13 लाख लोगों की मौत होती है और लाखों अन्य इससे प्रभावित होते हैं.
बेअसर हो रही हैं टीबी की दवाएं
यूएन एजेंसी के अनुसार, टीबी बीमारी का एक ऐसा रूप भी उभर रहा है, जिस पर कई प्रकार की दवाएँ बेअसर साबित होती हैं (multidrug-resistant TB), जोकि एक बड़ी चिन्ता का विषय है.
वर्ष 2022 में इससे पीड़ित हर पाँच में से दो व्यक्तियों के लिए ही उपचार सम्भव हो पाया.
टीबी के विरुद्ध लड़ाई में नए निदान, दवाओं और वैक्सीन को विकसित किए जाने के रास्ते में निवेश एक बड़ा अवरोध है, जिसके स्तर को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.
विश्व टीबी दिवस 2024 की थीम
हर वर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस (world tuberculosis day) मनाया जाता है और इस वर्ष इसकी थीम है: Yes! We can End TB! (हाँ! हम टीबी का अन्त कर सकते हैं!).
यह सन्देश उच्चस्तरीय नेतृत्व, निवेश का स्तर बढ़ाने और महत्वपूर्ण सिफ़ारिशों को जल्द से जल्द अपनाए जाने की अहमियत को रेखांकित करता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन में वैश्विक टीबी कार्यक्रम की निदेशक टेरेज़ा कासाऐवा ने बताया कि राजनैतिक स्तर पर मौजूदा आवेग को ठोस कार्रवाई में बदलने के लिए अगले पाँच वर्ष अहम होंगे, ताकि वैश्विक लक्ष्यों तक पहुँचाया जा सके.
We can move towards a world free of death & suffering from #tuberculosis with sufficient investment in screening & preventive treatment.
Learn how Brazil , Georgia , Kenya & South Africa are making strides in positive health impacts to #EndTB https://t.co/ft6X229kde pic.twitter.com/ciffHGEfkJ
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 18, 2024
WHO urges investments for the scale-up of tuberculosis screening and preventive treatment.


