ट्रोल हुए ट्रंप बोले “अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है”, लोग बोले क्या बराक ओबामा पकड़े गए
ट्रोल हुए ट्रंप बोले “अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है”, लोग बोले क्या बराक ओबामा पकड़े गए

ट्रोल हुए ट्रंप बोले “अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है”, लोग बोले क्या बराक ओबामा पकड़े गए
नई दिल्ली, 27 अक्तूबर 2019. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपने वन लाइनर ट्वीट पर ट्रोल हो गए। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा थी थी कि कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Notorious terrorist organization Islamic State) का सरगना अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) एक बार फिर आत्मघाती विस्फोट में मारा गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर का हवाला दिए बिना ट्विटर पर लिखा,
“अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।”
उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ह्वाइट हाउस’ ने घोषणा की कि श्री ट्रंप आज शाम साढ़े छह बजे एक महत्वपूर्ण बयान देंगे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आयी हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है।
US President Donald Trump trolled today on his one liner tweet
ट्रंप के इस ट्वीट के बाद वह ट्रोल होना शुरू हो गए। एक उपभोक्ता ने लिखा “का हुआ बड़े?”
एक अन्य उपभोक्ता ने कमेंट किया, “दाल के मिर्ची वाले बड़े सांभर खा कर सो गए हैं. सुबह पता चलेगा. ?”
एक अन्य उपभोक्ता ने कमेंट किया, “क्या बराक ओबामा पकड़े गए।”
पॉलिटिकल जंकी Andy Ostroy ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर ट्रंप द्वारा किए गए ट्वीट, जिसमें उन्होंने कहा कि ओसामा के मारे जाने के लिए बराक ओबामा को बधाई न दें, का स्क्रीनशॉट लगाते हुए कहा कि ट्रंप जी यहां तक कि आप बगदादी की मौत का श्रेय लेने और डींग मारने के बारे में सोचें भी न।
Something very big has just happened!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
Don't even THINK about bragging and taking credit for #Baghdadi's death... #Trump pic.twitter.com/E2SLt7oKEa
— Andy Ostroy (@AndyOstroy) October 27, 2019


