डा. केके रत्तू बने डीएवी विवि के मीडिया निदेशक
दूरदर्शन में तीन दशक से ज्यादा समय तक काम कर चुके पूर्व निदेशक कृष्ण कुमार रत्तू अब जालंधर में डीएवी विवि में नए मीडिया निदेशक के तौर पर दूसरी पारी शुरू करेंगे। दो दिन पहले उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है।
प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले रत्तू डीएवी विवि के पत्रकारिता विभाग का कामकाज देखेंगे। उन्होंने मीडिया और अन्य विषयों से जुड़ी कोई पांच दर्जन से ज्यादा किताबें लिखी हैं। प्रतिष्ठित भारतेंदु सम्मान, पंजाब में साहित्य शिरोमणि पुरस्कार के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। देश के विभिन्न हिंदी और पंजाबी के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में वह नियमित स्तंभ भी लिखते रहे हैं। मीडिया के अलावा सामाजिक सरोकारों जैसे विषयों पर उनकी पकड़ को देखते हुए डीएवी प्रबंधन ने उनको यह अहम जिम्मेवारी सौंपी है।
रत्तू कुछ माह पहले चंडीगढ़ दूरदर्शन केंद्र में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वह उत्तराखंड केंद्र में तैनात रहे। वहां आए जनसैलाब के दौरान प्रदेश सरकार ने उनको राहत प्रबंधन की विशेष जिम्मेवारी सौंपी थी। डीएवी विवि के सलाहकार एचआर गंधार और उपकुल सचिव सतीश कपूर ने कहा डा. रत्तू के मीडिया निदेशक बनने से अब विवि के पत्रकारिता विभाग में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। जिस तरह से उन्होंने दूरदर्शन में कुछ नए प्रयोगों से अपनी पहचान बनाई है, उनसे यहां भी वैसे ही नतीजे दिखाने की उम्मीद रहेगी। रत्तू ने बताया, पत्रकारिता विभाग में छोटे पाठ्यक्रमों को विशेष महत्व दिया जाएगा।