डॉ. असद यू खान को सर्वाधिक सक्रिय शिक्षक सम्मान
डॉ. असद यू खान को सर्वाधिक सक्रिय शिक्षक सम्मान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के Interdisciplinary BIotechnology विभाग में रीडर डॉ. असद यू खान को वर्ष २०१० को सर्वाधिक सक्रिय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है. यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बीती २६ जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया. उन्हें यह सम्मान वर्ष २०१० में उनकी उपलब्धियों एवं विश्वविद्यालय को दिए गए सहयोग के मद्दे नज़र दिया गया है. इससे पूर्व भी डॉ. खान को अलेम्बिक अवार्ड 2009 और AMI-Young Scientist Award 2006 मिल चूका है. यह जानकारी मोहम्मद मंसूर ने दी.
——————————
Dr Asad U Khan, Reader, Interdisciplinary BIotechnology Unit, AMU, Aligarh has been awarded as " Most Active teachers award of the year 2010 during 62 nd republic Day celebratio on January 26 by Aligarh Muslim University on his contributions and achievements in 2010. He has also been recipient of other national awards, Alembic Award in 2009 and AMI-Young Scientist Award in 2006."
Mansoor Khan
09412444551


