मीडिया की खबर है कि भूकंप के झटकों के बाद विश्व प्रसिद्ध स्मारक आगरा के ताजमहल की मजबूती के दावों को बुधवार को बड़ा झटका लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताज में बनी सरहिंदी बेगम के मकबरे के छज्जे में लगा पत्थर टूट गया और सीधे सैलानियों के लिए बने शेड के ऊपर आ गिरा। गनीमत रही कि सुबह हुए इस हादसे के समय भीड़ कम थी और शेड के नीचे पर्यटक नहीं थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे ताजमहल पूर्वी गेट पर सैलानियों के प्रवेश का सिलसिला चल रहा था। उसी दौरान अचानक तेज आवाज हुई और पर्यटकों में हलचल मच गई।
अब तो कुछ अपने हिस्से के पहाड़ों, अपने हिस्से की नदियों, अपने हिस्से के समुंदरों , अपने हिस्सों के जल जंगल जमीन मनुष्यता और इस कायनात की सेहत का ख्याल कीजिये जनाब।
पलाश विश्वास