तापसी पन्नू के साथ पावेल गुलाटी 'थप्पड़' में
तापसी पन्नू के साथ पावेल गुलाटी 'थप्पड़' में

मुंबई, 15 सितंबर 2019. निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म "थप्पड़" महिलाओं पर आधारित एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा फिल्म (Socio-political drama film) है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बताया कि फिल्म में पावेल गुलाटी, तापसी के सामने नजर आने वाले हैं।
अनुभव सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर थप्पड़ के सेट से तापसी पन्नू और पावेल के साथ की एक फोटो शेयर की और लिखा, "लेडीज एंड जेंटलमैन, मिलिए पावेल गुलाटी से, 'थप्पड़' में। इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी।"
वही तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते अनाउंस किया कि पावेल टीम में शामिल हो गए है, और इसके साथ ही पावेल गुलाटी को जन्मदिन की बधाई भी दी।
मिशन मंगल की सफलता के बाद तापसी पन्नू इन दिनों लखनऊ में अनुभव सिन्हा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
पावेल गुलाटी वेब शो 'हक से' और 'मेड इन हेवेन' में अपने किरदारों की वजह से जाने जाते हैं।
तापसी पन्नू और अनुभव फिल्म मुल्क में एक साथ काम कर चुके है, और अब इस फिल्म में एकसाथ काम करने वाले है। फिल्म में ऋषि कपूर, रजत कपूर, नीना गुप्ता और मनोज पाहवा भी थे।
तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की यह फिल्म 6 मार्च 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
फिलहाल इन दिनों तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख की प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं।
Ladies and Gentlemen, introducing to you Pavail Gulati #Thappad @pavailkgulati @taapsee and wish him a happy birthday too today. pic.twitter.com/dxLi1Fen9s
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 14, 2019
ng="en" dir="ltr">Yes it is a film about women and they are making it too. Love ‘em all. #Thappad pic.twitter.com/hjc47iPRqk— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 14, 2019
Topics - bollywood news. bollywood news in Hindi. बॉलीवुड न्यूज़. बॉलीवुड समाचार हिंदी में। Latest Bollywood News & Gossip: Check out all the Bollywood action including latest Bollywood news, Bollywood celebrity gossip, latest trailers, trending videos, नवीनतम बॉलीवुड समाचार और गपशप: बॉलीवुड की सभी नवीनतम बॉलीवुड समाचार, बॉलीवुड सेलिब्रिटी गपशप, नवीनतम ट्रेलर, ट्रेंडिंग।


