'तुम्हारी सुलु' के टीजर को 24 घंटे में 10 लाख से अधिक लोगो ने देखा

न्यूज़ हेल्पलाइन, मुंबई ,15 सितम्बर, 2017

"तुम्हारी सुलु' फिल्म में मुख्य अदाकारा का किरदार विद्याबालन द्वारा निभाया गया है, इसमें विद्या बालन विचित्र अवतार में दिख रही हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगो को ये बहुत पसंद आ रहा हैं और 24 घंटे में 10 लाख से अधिक लोगो ने टीज़र को देखा ।

एलिप्स एंटरटेनमेंट ने ट्वीटर के सहारे प्रशंशको को बताया कि टीजर को 24 घंटे में 10 लाख से अधिक लोगो ने देखा।

( Thank You, Sulu #TumhariSuluTeaser

@TSeries @vidya_balan @Manavkaul19 @sureshtriveni @atulkasbekar @tanuj_garg http://bit.ly/TumhariSuluTeaser)

Tumhari Sulu teaser hits 1 million views in less than 24 hoursटीजर के बढ़ते प्रशंशकों को देखकर तो ऐसा लगता है, विद्याबालन के इस विचित्र अवतार को देखने के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं। टीजर में विद्याबालन (सुलु ) को फ़ोन पर रेडियो का इंटरव्यू देते हुए दिखाया गया है, और बाद में सुलु का एक प्रोग्राम रेडियो पर आने लगता है।

तुम्हारी सुलु एक कॉमिक पर आधारित कहानी है। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी द्वारा किया गया है। विद्या बालन ने एक सुंदर, उत्साही और खुशहाल-भाग्यशाली मुंबई गृहिणी की भूमिका निभाई है जिसका नियमित जीवन बदलता है।उन्हें अचानक से एक अग्रणी रेडियो स्टेशन पर रात में आरजे (रेडियो जॉकी) की रोमांचक नौकरी मिल जाती है।

इस फिल्म में विद्या बालन, श्री देवी की बहुत बड़ी प्रशंशक होती है। इसलिए 'मिस्टर इण्डिया' के गाने 'हवा हवाई' को नए रूप में बनाती हुई दिखती है। इस फिल्म में नेहा धूपिया और आर.जे मलिश्का भी दिखाई देंगी।

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'तुम्हारी सुलु, 1 दिसम्बर, 2017 को रिलीज होगी।