तुम्हीं से मोहब्बत तुम्हीं से लड़ाई स्टाइल में उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया
तुम्हीं से मोहब्बत तुम्हीं से लड़ाई स्टाइल में उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया

Uddhav Thackeray salutes 'fearless voters' for defeating BJP
मुंबई, 11 दिसम्बर। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में पांच में से चार राज्यों में भाजपा को हराने वाले निडर मतदाताओं को सलाम किया है।
सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक दल शिवसेना ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाताओं ने निर्णय लिया कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे, उन्होंने पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया।
श्री ठाकरे ने कहा,
"भाजपा के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और भाजपा को उखाड़ फेका। भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा। उन्होंने (जनता) इस तरह का साहस दिखाया है।"
उन्होंने निर्भय होकर ईवीएम, धन बल, बाहुबल और 'भाजपा का कोई विकल्प नहीं है' की सोच के बावजूद देश को नई दिशा दिखाने के लिए चार राज्यों के लोगों की सराहना की।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


