थियेटर से सियासत तक “जंग” को आखिर जाना कहां
राजीव रंजन श्रीवास्तव
DB LIVE | 26 Dec 2016 | GHUMTA HUA AINA | CURRENT AFFAIRS | RAJEEV RANJAN SRIVASTAVA

थियेटर में टाइमिंग का बड़ा महत्व होता है। अभिनय के दौरान ही नहीं, मंच पर आने और जाने की टाइमिंग भी अगर साध ली जाए तो दर्शक देर तक उससे प्रभावित रहते हैं। कमोबेश यही बात जिंदगी पर भी लागू होती है।
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग यूं तो लंबे समय तक प्रशासनिक सेवा से जुड़े रहे, लेकिन अभिनय के शौकीन भी वे खूब रहे हैं।
शायद इसलिए उन्होंने राजनीति के मंच पर अपने आने और जाने की टाइमिंग को इस तरह साधा कि वे जब तक रहे, चर्चा में बने रहे और जब उन्होंने मंच छोड़ा, तब भी उनकी ही चर्चा हो रही है।
गुरुवार शाम दिल्ली के सियासी गलियारे में तब अचानक गहमागहमी बढ़ गई जब ये खबर आई कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि प्रधानमंत्री ने अभी उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है और उन्हें अपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया है।
देखते हैं ये रिपोर्ट-
देखें – देशबन्धु समाचारपत्र समूह के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव का विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम घूमता हुआ आईना