दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे- सुनें JNU से Umar Khalid की ललकार
दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे- सुनें JNU से Umar Khalid की ललकार

दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे
JNU से Umar Khalid की ललकार
नई दिल्ली, 19 मार्च 2016। राजद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद (JNU student Umar Khalid accused in sedition case) ने जेएनयू की प्राचीर से केंद्र सरकार को ललकारा है – “दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे।"
राजद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान को पटियाला हाउस कोर्ट से छह महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद आज देर शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद दोनों जेएनयू कैंपस पहुंचे।
उमर खालिद ने छात्रों को ठीक उसी तरह संबोधित किया, जैसे कन्हैया कुमार ने जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद जेएनयू कैंपस पहुंचकर किया था।
निजीसमाचार चैनल ABPNEWS ने उमर खालिद के भाषण का फुटेज जारी किया है।
इस फुटेज में उमर खालिद छात्रों से कहते हुए जा रहे हैं कि
'हमारे आंदोलन को तोड़ने वाले कितने बड़े मुगालते थे। मैं आप सभी लोगों के बीच में खड़ा होकर पिछले ड़ेढ महीने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हूं। हम लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हमें इस बात को लेकर शर्म नहीं है कि हमें इस धारा के तहत गिरफ्तार किया गया, क्योंकि देश के स्वतंत्रता सेनानी भी इसी आरोप में गिरफ्तार किए गए।'
Umar Khalid's FULL SPEECH in JNU after bail: Criminals are in power


