दिग्विजय ने परिवारवाद पर आरएसएस को घेरा
दिग्विजय ने परिवारवाद पर आरएसएस को घेरा

Digvijay questioned RSS on familyism
नई दिल्ली, 12 सितंबर। कांग्रेस पर हर मौके पर परिवारवाद-वंशवाद का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में वंशवाद का प्रतीक बताया है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट करके कई उदाहरण भी दिए।
श्री सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा,
"वर्तमान संघ प्रमुख मोहन भागवत गुजरात के पूर्व प्रचार प्रमुख मधुकर राव भागवत के बेटे हैं। इसी तरह वर्तमान प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य भी संघ के वरिष्ठ नेता एम.जी. वैद्य के पुत्र हैं।"
कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,
"अन्य क्षेत्रों की तरह राजनीति में भी परिवारवाद है, मसला यह है कि वे लोग योग्य हैं या नहीं, यह जनता तय करे।"
सिंह ने इससे पहले सोमवार को अखाड़ा परिषद द्वारा जारी 14 फर्जी बाबाओं की सूची में बाबा रामदेव का नाम न होने पर सवाल उठाया था और परिषद से अनुरोध किया था कि वह फर्जी बाबाओं की सूची में पतंजलि ब्रांड के स्वामी का नाम भी शामिल करे।
Mohan Bhagwat is son of Ex Prachar Pramukh of Gujarat Madhukar Rao Bhagwat.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 12, 2017
Present Prachar Pramukh of RSS is Manmohan Vaidya who is son of MG Vaidya senior RSS leader.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 12, 2017
As in other sectors Dynasty is there in Politics also. What matters is whether he has Merit. Let people decide.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 12, 2017
Rajiv ji brought Computer to India and now Rahul ji is in Silicon Valley to add on to our Policy in IT Sector. We support his effort #RGinUS
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 12, 2017


