दिल्ली चुनाव में हार की दहशत भाजपा पर हावी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव की बर्खास्तगी को पत्रकारों ने बताया अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव में हार की दहशत अब भाजपा पर इस कदर हावी होती जा रही है कि मीडिया को भी कसना शुरू कर दिया गया है। वैसे भी मीडिया का एक वर्ग पहले से बिछा हुआ था और अब आईबीएन -7 से जिस तरह वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव को बर्खास्त किया गया है वह आने वाले दिनों का संकेत है। वे केजरीवाल के साथ खबरों में हो रहे पक्षपात के खिलाफ खड़े हो गए थे।

डीयूजे ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। इंडियन एक्सप्रेस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और डीयूजे के नेशनल कौंसलर अरविन्द उप्रेती ने इसे मीडिया को धमकाने वाली कार्यवाई बताया है और कल वे संगठन की बैठक में इस मुद्दे को उठाने जा रहे है।

इस मामले पर खुद पंकज श्रीवास्तव ने जो लिखा है उसे पढ़कर कोई भी इस घटना के पीछे किसका हाथ है यह आसानी से समझ सकता है।

इस संबंध में पंकज श्रीवास्तव आज शाम 4 बजे दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस काँफ्रेंस भी करने वाले हैं।

सात साल बाद अचानक सच बोलना गुनाह हो गया !!!! IBN7 के एसो.एडिटर पद से बर्खास्त हुए पंकज श्रीवास्तव

भाजपा डाल रही मीडिया मालिकों पर दबाव !
अंबरीश कुमार