देवयानी खोब्रागड़े तो अपराधी है #Devyani
देवयानी खोब्रागड़े तो अपराधी है #Devyani
क्या देवयानी के संदर्भ में उस पीड़ित मजदूर नौकरानी से अब भारत के कम्युनिस्टों को कोई सरोकार नहीं ?
श्रीराम तिवारी
राजनीति के महापंडित आचार्य चाणक्य कह गये हैं कि "यदि एक व्यक्ति के कारण परिवार संकट में आ जाये तो उस व्यक्ति का त्याग किया जाना चाहिए। यदि एक परिवार के कारण पूरा गाँव संकट में आ जाये तो उस परिवार का त्याग किया जाना श्रेयस्कर है। यदि एक गाँव के कारण पूरा देश ही संकट में आ जाये तो उस गाँव का त्याग भी किया जा सकता है।"
हमारे कतिपय स्वनामधन्य बुद्धिजीवी, चिंतक, वाम-विचारक, प्रगतिशील लेखक, जन -संगठनों से लेकर घोर दक्षिणपंथी संघ परिवार तक सभी मिलकर देवयानी प्रकरण में अमेरिका को शैतान का अवतार और देवयानी खोब्रागडे को पीड़िता बता रहे हैं। जो कि सरासर झूठ है। जिनको इस घटना क्रम की कुछ भी समझ नहीं है वे भी केवल अमेरिकन विरोध के लिये भौं-भौं कर रहे हैं। देवयानी के पिताश्री उत्तम खोब्रागडे जी <सेवानिवृत्त आईएएस> ने तो घोषणा ही कर दी है कि उनकी पुत्री देवयानी पर उत्पीड़न-शोषण का आरोप लगाने वाली घरेलू नौकरानी संगीता रिचर्ड तो सीआईए एजेंट है। उनका एक और अजीबो गरीब बयान आया है कि " मेरी बेटी को अमेरिका में किसी षड्यंत्र के तहत फँसाया जा रहा है।" उनकी आशँका बिलकुल आसाराम और नारायण साईं जैसी है, जो गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस पर या नेताओं पर आरोप लगाकते थे कि 'हमें फँसाने में किसी माँ-बेटे का हाथ है 'यानी आसाराम एंड संस ने अपने अपराधों से बचने के लिये जो विशेष छूट की अपेक्षा की थी, वही उत्तम खोब्रागडे अपने बेटी के लिये माँग रहे हैं !
जय हो ! भारत भाग्य विधाता !जय हो ! अब उस बेचारी नौकरानी संगीता रिचर्ड को तो कम्युनिस्टों ने भी बेसहारा छोड़ दिया है। कम्युनिस्ट एवं संघी सभी एक साथ मिलकर देवयानी के ग्लैमर और झूठे राष्ट्र सम्मान का रोना रो रहे हैं।
जिस देवयानी खोबरागड़े की ये जिम्मेदारी थी कि भारत और अमेरिका के बीच विदेश व्यापार और दौत्य सम्बन्धों को अपने देश के पक्ष में बेहतर बनाने में अपने उत्तरदायित्व का शिद्दत से पालन करे यदि उस राजनयिक की किसी भूल-चूक या गैर कानूनी हरकत के कारण भारत और अमेरिका में तलवारें खिची हुई हैं तो ऐसे राजनयिकों की नियुक्ति भी संदेहास्पद है। इनकी काबलियत और योग्यता पर सवाल उठना चाहिए। सवाल तो यह भी उठना चाहिए कि इन अयोग्य राजनयिकों का चयन करने वाले कौन हैं ? कहीं ऐसा तो नहीं कि बाप कलेक्टर था तो बेटी को आईएफएस बनवा दिया! बहुत सम्भव है कि मध्यप्रदेश के भ्रष्ट आइएएस दंपत्ति की तरह देवयानी भी बाप के चरण चिन्हों पर चल पड़ी हो ! हो सकता है कि घोड़े को नाल ठुकवाते देख मेंढकी को भी नाल ठुकवाने का शौक चर्राया हो ! यदि देवयानी ने कोई गुनाह नहीं किया तो क़ानून का सामना क्यों नहीं करती ? उनके पिता को सीआईए के सपने क्यों आ रहे हैं ? क्या देश के कंधे पर बन्दूक रखकर ये लोग अपने गुनाह छिपाने में कामयाब हो जायेंगे? क्या इनके द्वारा सताई गई नौकरानी संगीता को न्याय नहीं मिलेगा ?
मध्यप्रदेश में मुन्ना भाइयों <नकली डाक्टरों> की तरह न केवल देश में बल्कि विदेश सेवा में भी रिश्वत, जुगाड़ और आरक्षण की बैसाखी पर सवार होकर, फ़ोकट में मलाई जीमने वाले दुनिया भर में हमारी नाक कटा रहे हैं। नकली बीजा पासपोर्ट वनवाकर या तो अपनों को उपकृत कर रहे हैं या घरेलू नौकरों के नाम पर शोषण कर रहे हैं। जब उनकी पोल खुलती है और जाँच होती है तो देश की साख को दाँव पर लगा देते हैं। इन भ्रष्ट तत्वों की हिफाजत के लिये जब हमारे एसऍफ़आई या वाम मोर्चे के क्रांतिकारी साथी सड़कों पर संघर्ष करते हैं तो मेरा कलेजा मुँह को आता है। मुझे मजबूर होकर कहना पड़ता है कि मैं उस शोषित- पीड़ित घरेलू नौकरानी को न्याय दिलाने के पक्ष में हूँ जिसे अमेरिकी प्रशासन और 'अमेरिकन डोमेस्टिक वर्कर यूनियन' का संरक्षण प्राप्त है।
कमलनाथ जी और भारत सरकार को सलमान खुर्शीद साहब का शुक्रगुजार होना चहिये जिन्होंने इस मौके पर संतुलित बयान दिये और आपा नहीं खोया।
भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े के साथ अमेरिकी प्रशासन द्वारा तथाकथित बदसलूकी विषयक मामला जरा ज्यादा ही पेचीदा होता जा रहा है। विगत दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने, डीवाईऍफ़आई के साथियों ने, एसऍफ़आई छात्र संगठन ने अमेरिकन सेंटर के सामने प्रदर्शन किया! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ने मुम्बई में अमेरिकन काउंसुलेट जनरल के ऑफिस पर प्रदर्शन किया ! इसमें क्या उद्देश्य हो सकता है ?इससे बेहतर और उद्देश्यपूर्ण तो वो आंदोलन है जो अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 'अमेरिकन डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन' ने भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के समक्ष प्रदर्शन करके किया है।
क्या यह वैसा ही मामला नहीं है जब कोई कुटिल सास अपनी अप्रिय बहू से नफरत करे और क्रोध में उसे अभिशाप भी दे डाले कि "जा रांड हो जा" याने बहू से नफरत इतनी कि क्रोध में सास ने अपनी बहू के पति के मर जाने की बद्दुआ भी दे डाली ! जबकि बहू का पति सास का अपना बेटा भी होता है।
संघ परिवार, भाजपा-विद्यार्थी परिषद् और दक्षिणपंथी विचारकों को अमरीका से कभी कोई शिकायत नहीं रही। वे तो अमेरिका और सीआईए के सहज मित्र हैं ही। उन्हें देवयानी की बेइज्ज्ती से भी कोई लेना-देना नहीं। वे तो अमेरिका हो, पाकिस्तान हो, चीन हो, बंगला देश हो, नेपाल हो या श्रीलंका हो जब भी भारत की किसी से तकरार हुई तो संघ परिवार की तिकड़म रहती है कि कैसे 'सोनिया,राहुल और कांग्रेस' को घेर-घारकर निपटाया जाये। किन्तु कम्युनिस्टों, समाजवादियों और अन्य राष्ट्र भक्तों को तो इन घटनाओं की सही जानकारी और सही समय पर सही प्रतिक्रिया व्यक्त करनी ही चाहिए। अभी भी कुछः नहीं बिगड़ा, भारतीय वामपंथ को चाहिए कि अमेरिका में घरेलू कामगारों की यूनियन 'अमेरिकन डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन' की आवाज में आवाज मिलाये और शोषित पीड़ित नौकरानी संगीता रिचर्ड के बहाने देश और दुनिया में मजदूरों, नौकरों और कामगारों के शोषण को समाप्त करने की, उन्हें काम के घंटे कम करने की, उचित मेहनताना और गुजर बसर दिलाने की माँग को अपना समर्थन दे ! देवयानी और उसके जैसे एलीट क्लाश के लोग तो प्रकारांतर से शोषक शासक वर्ग का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।


