मोदी खत्म कर देंगे 65 साल की उपलब्धियां : केजरीवाल

नई दिल्ली,03 दिसंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है।

शनिवार को कई ट्वीट कर केजरीवाल ने नोटबंदी से लेकर जियो तक कई मुद्दों को लेकर पर हमला किया।

सबसे पहले केजरीवाल ने जजों की कमी को लेकर मोदी पर आरोपअरविंद केजरीवाल लगाते हुए कहा,

'वह संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं। पहले आरबीआई, सीबीआई और अब जुडिशरी। भारत ने जो 65 सालों में हासिल किया उसे 5 साल में खत्म कर दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा

मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया

उन्होंने कहा

देश का PM इतना सस्ता कभी नहीं बिका...

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा

जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या आपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे?

जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे? https://t.co/Wbvc5EUK5w

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016

देश का PM इतना सस्ता कभी नहीं बिका... https://t.co/AgVHvqayTc

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016