देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार में मोदी जी को परास्त करना ज़रूरी- शिवानन्द तिवारी
देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार में मोदी जी को परास्त करना ज़रूरी- शिवानन्द तिवारी

शिवानन्द तिवारी का बड़ा बयान
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2015। वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा है कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार में मोदी जी को परास्त करना ज़रूरी है।
श्री तिवारी ने कहा कि बिहार को नरेन्द्र मोदी जी अपना दुश्मन प्रदेश मान कर चुनाव लड़ रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक़ बिहार में अभी उनकी चालीस सभा और होने वाली हैं। अपनी पार्टी की देश भर की ताक़त उन्होंने यहाँ झोंक दी है। मोदी जी एक पार्टी के नेता हैं। इस नाते अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करना उनका फर्ज बनता है। लेकिन अपनी पार्टी का नेता होने के साथ-साथ वे देश के प्रधानमंत्री हैं। इस नाते वे देश के नेता भी हैं। लोग उनसे मार्यादित आचरण और व्यवहार की अपेक्षा करते हैं। लेकिन खेद है कि मोदी जी का यक़ीन ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव आज़ादी के बाद पहला ऐसा चुनाव है जिसमें देश का प्रधानमंत्री एक राज्य की सरकार के खिलाफ चुनाव को व्यक्तिगत लड़ाई बनाकर लड़ रहा है। हमने इन्दिरा जी को भी बिहार के चुनाव में अभियान चलाते देखा है। वे भी एक लड़ाकू नेता थीं। मुझे याद नहीं है कि किसी प्रादेशिक चुनाव में दर्जन भर ज़्यादा सभा उन्होंने की हो।
श्री तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अलग मिज़ाज के नेता हैं, वे चाय बेचते और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपुर मुख्यालय का फ़र्श साफ़ करते, झाड़ू लगाते प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुँचे हैं। कोई भी जीवन में उनके व्यक्तिगत संघर्ष को प्रणाम करेगा। लेकिन खेद है कि उनका मिज़ाज पुराने ज़माने के उन राजाओं की तरह बन गया है, जो अपने इर्द -गिर्द दूसरे को सहन नहीं कर सकते हैं। ऐसे मिज़ाज का नेता देश में लोकतंत्र को समृद्ध और मज़बूत नहीं, बल्कि उसे समाप्त कर अपना एकछत्र शासन क़ायम करने की इच्छा रखता है।
मोदी जी अपनी उसी इच्छा को पूरा करने के लिए बिहार में हमलावर अंदाज में चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार में मोदी जी को परास्त करना ज़रूरी है।


