देशभक्ति सीखनी है तो जेएनयू से सीखो-शेहला रशीद (जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष के भाषण का वीडियो)
देशभक्ति सीखनी है तो जेएनयू से सीखो-शेहला रशीद (जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष के भाषण का वीडियो)
देशभक्ति सीखनी है तो जेएनयू से सीखो
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने कहा है कि देशभक्ति सीखनी है तो जेएनयू से सीखो।
जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शेहला रशीद के भाषण का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस भाषण में जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शेहला रशीद कहती सुनाई पड़ती हैं,
“हमें आजादी चाहिए देशद्रोहियों से, सिर्फ कश्मीर ही नहीं पूरे देश को आजादी चाहिए WTO से, हमें आजादी चाहिए जातिवाद से, जिसकी वजह से हमारे साथी रोहितवेुला को अपनी जान देनी पड़ी। हम लोग आज़ादी मांगते हैं अफ्सपा से।“
शेहला रशीद कहती हैं -
हम आज़ादी मांगते हैं हर तरह के शोषण से और मांगते रहेंगे। उन एक परसेंट की गुलामी से आज़ादी मांगते हैं, जो देश के रिसोर्सेज़पर कब्जा किए हुए हैं।
14.03 मिनट का यह वीडियो यूट्यूब पर Sooraj malayattiL के एकाउंट से अपलोड किया गया है।
JNUSU Vice President Shehla Rashid addressing students who gathered in front of Ad Block, JNU to protest against the arrest and imposing of sedition charges on JNUSU President Kanhaiya Kumar and others. <14th Feb 2016> #ABVPExposed


