धम्म चेतना यात्रा-स्वयंसेवकों के सिर मुंडवाकर नकली बौद्ध बना रही भाजपा- मायावती
धम्म चेतना यात्रा-स्वयंसेवकों के सिर मुंडवाकर नकली बौद्ध बना रही भाजपा- मायावती
स्वयंसेवकों के सिर मुंडवाकर नकली बौद्ध बना रही भाजपा- मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा प्रायोजित धम्म चेतना यात्रा पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि जिन बौद्ध भिक्षुओं को सम्मानित करने की बात की गयी है, उनमें से भी ज्यादातर बीजेपी व आर.एस.एस. के लोग ही नकली बौद्ध भिक्षु बने हुये थे।
बीजेपी द्वारा धर्म को राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु इस्तेमाल करने के लिये भाजपा की तीखी आलोचना करते हुये सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आमचुनाव के मद्देनज़र दलितों के वोटों के स्वार्थ में ख़ासकर यहाँ प्रदेश में उनके कुछ प्रायोजित (मैनेज) बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निकाली गयी ‘धम्म चेतना यात्रा‘ बुरी तरह से विफल साबित हुई है।
आज यहाँ जारी एक बयान में सुश्री मायावती ने कहा कि कानपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा किये गये इनके समापन समारोह में दलित वर्ग के लोग शामिल नहीं हुये, बल्कि अधिकांशतः बीजेपी व आर.एस.एस. के लोगों को ही ‘नकली दलित‘ बनाकर शामिल कराया गया।
धम्म यात्रा अत्यन्त ही विवादित हो गयी थी
उन्होंने कहा कि इससे पहले बीजेपी द्वारा प्रयोजित यह धम्म यात्रा अत्यन्त ही विवादित हो गयी थी तथा जगह-जगह इसका विरोध किया गया था क्योंकि इसमें इन्होंने आर.एस.एस. के लोगों को ही नकली दलित बनाकर और लोगों का सर मुण्डवा कर तथा नकली बौद्ध भिक्षु बनाकर शामिल कर लिया था। धम्म चेतना यात्रा का नहीं बल्कि बौद्ध धर्म को राजनीति से इस प्रकार जोड़ने का तीव्र विरोध लोगों ने किया था। यह ऐसा ही प्रयास है जैसाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी दशहरा के मौके पर लखनऊ में रामलीला में शामिल होकर धर्म की आड़ में राजनीति करने की कोशिश की थी ताकि उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की ख़स्ताहाल स्थिति को थोड़ा सहारा दे सकें।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि आज ही के दिन दिनांक 14 अक्टूबर सन् 1956 को परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कई वर्षों के काफी लम्बे समय तक इन्तज़ार करने बाद, नागपुर में अपने लाखों अनुयाइयों के साथ बौद्ध धर्म को अपनाया था, परन्तु उनके धर्म परिवर्तन का जो प्रमुख कारण था, वह आज भी अपने देश में विद्यमान है तथा उनके अनुयाइयों पर जातिवादी जुल्म-ज्यादती, शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न हर स्तर पर जारी है तथा आरक्षण सहित उनसे उनके अन्य संवैधानिक व कानूनी अधिकार छीनने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उनके खिलाफ दुःखद व दर्दनाक वारदातें केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद काफी ज्यादा बढ़ी है। इसके लिये केन्द्र में कांग्रेस की पूर्ववती व वर्तमान में भाजपा की सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार व कसूरवार है, इससे कोई भी इन्कार नहीं कर सकता है।
लखनऊ-#BJP की धम्म यात्रा पर #BSP बहन मायावती का बड़ा हमला,दलितों को अब बीजेपी गुमराह नहीं कर पाएगी-मायावती #mayawatinextupcm pic.twitter.com/8qy20HSgjO
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) October 14, 2016


