नई दिल्ली, 7 फरवरी। कोलकाता पुलिस प्रमुख (Kolkata Police Chief) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) से पूछताछ को लेकर राज्य पुलिस State Police के साथ गतिरोध के चार दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) निदेशक (Director) ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) ने अपने 10 अधिकारी अस्थायी रूप से कोलकाता (Kolkata) में तैनात कर दिए हैं। छह फरवरी को जारी एक आदेश में सीबीआई के एक पुलिस अधीक्षक (एसपी), तीन सहायक एसपी, दो डिप्टी एसपी और तीन इंस्पेक्टरों सहित 10 अधिकारियों को आठ से 20 फरवरी तक के लिए एजेंसी के कोलकाता के आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) में तैनात होंगे।

एजेंसी ने सभी 10 अधिकारियों को कोलकाता स्थित सीबीआई के संयुक्त निदेशक को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

इसमें यह भी कहा गया कि यह आदेश सीबीआई निदेशक की मंजूरी के बाद दिया गया है।

सीबीआई की एक टीम शारदा और रोज वैली चिट फंड मामले की अपनी जांच के संबंध में जब रविवार को कोलकाता में कुमार से सवाल-जवाब के लिए पहुंची तो राज्य पुलिस और सीबीआई टीम के बीच गतिरोध हुआ था।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें