नरेंद्र मोदी को नरेंद्र मोदी ही गंभीरता से नहीं लेते
नरेंद्र मोदी को नरेंद्र मोदी ही गंभीरता से नहीं लेते
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। क्या नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही गंभीरता से नहीं लेते हैं ? पहली बार में आपको ये सवाल बेहूदा लग सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछा जा रहा है।
दरअसल ALT NEWS के प्रतीक सिन्हा ने फेसबुक पर @PMOIndia की दो ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स लगाए हैं। पहला स्क्रीनशॉट 17 जून 2017 का है,जिसमें कहा गया है - मैं लोगों से अपील करता हूँ कि भेंट के तौर पर किसी को गुलदस्ता देने के स्थान पर एक किताब दें। इस तरह का कदम एक बड़ा अंतर बना सकता है : पीएम @narendramodi
दूसरे स्क्रीनशॉट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति रामनाथकोविंद को गुलदस्ता भेंट करते हुए चित्र के साथ कहा गया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मिले।
इन चित्रों के साथ प्रतीक सिन्हा ने लिखा -
“Even Narendra Modi doesn’t take Narendra Modi seriously (h/t @joydas)”


