नसीरूद्दीन शाह और अमित शाह में क्या रिश्ता है ? अमित शाह का नाम बदल देना चाहिए !
नसीरूद्दीन शाह और अमित शाह में क्या रिश्ता है ? अमित शाह का नाम बदल देना चाहिए !

What is the relationship between Naseeruddin Shah and Amit Shah? Amit Shah's name should be changed.
Amit Shah's name is of Persian origin, BJP should change that first
नई दिल्ली, 12 नवंबर। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानन्द तिवारी ने सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब का समर्थन करते हुए भाजपा को सुझाव दिया है कि उसे अपने अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदल देना चाहिए.
श्री तिवारी ने फेसबुक पर लिखा,
“भाजपा को सबसे पहले अपने अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदल देना चाहिए। इरफ़ान हबीब साहब की इस सलाह से मैं सहमत हूँ। क्योंकि शाह का स्रोत संस्कृत नहीं परसीयन है, इसलिए मुसलमानी है। नसीरूद्दीन शाह और अमित शाह में क्या रिश्ता है ? दोनों के नाम में शाह क्यों है ? क्या मुख्यमंत्री योगी अमित शाह के नाम को भी अपने मुसलमानी नाम बदल अभियान का हिस्सा बनाएँगे ?”
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर हबीब ने कहा है कि भाजपा को पहले अपने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदलने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'उनका सरनेम शाह ईरानी मूल का है, ना कि गुजराती।'
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 87 वर्षीय प्रफेसर एमेरिटस इरफान ने कहा,
'यहां तक कि गुजरात भी ईरानी मूल का नाम है। पहले इसे गुजरातरा बोला जाता था। इस राज्य का नाम भी बदला जाना चाहिए।'
कोलम्बिया युनिवर्सिटी प्रेस से प्रकाशित A People's History of India 1 Prehistory प्रोफेसर इरफान हबीब की सुप्रसिद्ध पुस्तकों में से एक है।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


