नई दिल्ली, 20 सितंबर 2019. कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कथित स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहाँपुर उसके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक "गिरफ्तारी एसआईटी की टीम द्वारा की गई है। गिरफ्तारी से पूर्व चिन्मयानंद के सहयोगियों और समर्थकों ने खासा विरोध भी किया। पहले से हर बाधा से निपटने को तैयार एसआईटी ने मगर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध को विफल कर दिया।"

फिलहाल एसआईटी आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

BJP leader Chinmayananda accused of sexual abuse caught